पिता

--

तकलीफें जो सहे पर बताये ना ,
चिंता जो करे पर जताये ना ,
प्यार तो बहुत करे पर दिखाये ना ,
और आँसु जिसके आँखों में आये पर फिर भी वो बहाये न.

हर लफ्ज़ में जिसके हो परिवार ,
जो कभी कभी करे कुछ बातों से इनकार ,
कभी कबार वो लगाये डांट फटकार ,
ऐसे पापा को बहुत सारा प्यार.

बात है बस इतनी सी
की खुश रहे आप सदा ही
आनेवाला वर्ष लाये ढेर सारी खुशियाँ ,
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ |

--

--